शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात तांडव मचा दिया। चोरों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में पांच दुकानों को निशाना बनाते हुए नगद समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक ही रात में हुई इन वारदातों से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले हेन्हो मोड़ स्थित फिरोज अंसारी के मीट की दुकान में हाथ साफ किया। दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने बटखारा और कटार समेत कई सामान की चोरी कर ली। इसके बाद उन्होंने बगल में स्थित डॉ धीरेन्द्र कुमार के आरोग्य मेडिकल हॉल में छत का सिटा तोड़कर प्रवेश किया और दराज में रखे ₹50,000 नगद समेत दवा और अन्य सामान की चोरी कर ली। इतना ही नहीं, चोरों ने दुकान के अंदर रखी दवाओं और सामग्री में भी तोड़फोड़ की।
इसके बाद चोरों ने मेडिकल हॉल के ठीक सामने स्थित मंटू कुमार के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में भी घुसकर नगद राशि और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी की। वहीं, ग्राहक सेवा केंद्र के बगल में स्थित सुनील जायसवाल की मिल दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया और वहां से भी नगद और सामान लेकर फरार हो गए।
चोरों का तांडव यहीं नहीं रुका। उन्होंने भवनाथपुर मोड़ स्थित एचपी पेट्रोल पंप के बगल में संजीव कुमार के आकांक्षा स्पेयर पार्ट्स दुकान में छत का रोशनदान तोड़कर प्रवेश किया और वहां से काउंटर में रखा लैपटॉप, बैग जिसमें ₹50,000 नगद थे, मोटरसाइकिल की तीन बैटरियां और कई अन्य सामान की चोरी कर ली।
लगातार पांच दुकानों में हुई चोरी की इन वारदातों ने पूरे श्री बंशीधर नगर में सनसनी फैला दी है। सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलीं तो ताले टूटे और सामान बिखरे हुए मिले। इसके बाद लोगों की भीड़ घटनास्थलों पर उमड़ पड़ी।
पीड़ित दुकानदारों ने कहा कि रात में हुई पांच दुकानों में हुई चोरी अब तक की सबसे बड़ी वारदातों में से एक है। उन्होंने बताया कि मेहनत से खड़ा किया गया कारोबार कुछ ही घंटों में उजड़ गया। दुकानदारों ने कहा कि चोरी की घटनाओं से अब उन्हें अपने व्यवसाय और सुरक्षा दोनों को लेकर डर सताने लगा है। उनका कहना है कि पुलिस की रात्रि गश्त पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सभी पीड़ितों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है, साथ ही बाजार क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
घटना की सूचना मिलने पर श्री बंशीधर नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इधर, एक ही रात पांच दुकानों में हुए चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली व पुलिस की ग़श्ती पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और व्यापारिक क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई कि मांग की है।














