ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

जम्मू-कश्मीर:- अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में आतंकियों ने प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसकी पहचान बिहार निवासी शंकर शाह के पुत्र राजा शाह के रूप में हुई है। आतंकियों की फायरिंग के बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। गोलीबारी के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि आतंकी किसी वाहन पर आए थे। हमला करने के बाद फौरन मौके से फरार गए है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मजदूर को बहुत करीब से गोली मारी गई और गर्दन और पेट में दो गोलियां लगीं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है, आतंकियों की तलाश जारी है।