---Advertisement---

जम्मू कश्मीर: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, एक की मौत; 5 घायल; सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

On: April 22, 2025 11:31 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। हमले में एक टूरिस्ट की मौत हो गई, उसके सिर में गोली लगी थी। बताया गया है कि मरने वाला पर्यटक राजस्थान से आया था। अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग की घटना बैसरन घाटी में हुई, इसमें 5 लोग घायल हैं। इनमें कुछ स्थानीय लोग भी हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है, सर्च ऑपरेशन जारी है।

सूत्रों ने बताया कि ये एक योजना के तहत किया गया हमला है और ऊंची पहाड़ी से नीचे की तरफ गोलीबारी की गई। खास बात ये है कि जम्मू-कश्मीर में कुछ इलाके हैं जहां आतंकवाद नजर नहीं आता है, उनमें पहलगाम भी है। इस बार आतंकियों ने इसे भी निशाना बनाया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी भी सुरक्षा बलों की टीम हालात की समीक्षा कर रही है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ये पर्यटक राजस्थान से आए थे। ये एक टूरिस्ट इलाका है और गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में धीरे-धीरे लोग इलाके में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। इस हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है।

कई सालों बाद यह देखने को मिला है कि आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। अभी तक आंतकी सुरक्षा बलों या फिर गैर कश्मीरी लोगों को भी निशाना बना रहे थे, लेकिन इस बार उनके निशाने पर निर्दोष पर्यटक थे। आतंकियों ने पर्यटकों को उस समय निशाना बनाया जब वो घुड़सवारी कर रहे थे। शुरू में जानकारी मिली थी कि हमले में 10 पर्यटक घायल हुए है, लेकिन अब स्थिति साफ हो गई है। कुल छह पर्यटकों पर हमला हुआ था जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल बताया जा रहे हैं। इस हमले में पर्यटकों के साथ-साथ कुछ स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं।

आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने दूसरे पर्यटकों के पहलगाम जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है। पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की जा रही है ताकि वहां छिपे आतंकियों का सफाया किया जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now