ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

न्यूयॉर्क: टी-20 विश्व कप में 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला होगा। इस बीच, खबर है कि आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद आईसीसी (ICC) ने यहां सुरक्षा बढ़ा दी है। यह मैच न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईसीसी (ICC) के अनुसार, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस-खुरासन (ISIS – KHURASAN) ने भारत-पाक मैच में हमले की खुली धमकी दी है। इस संबंध में आतंकी संगठन का एक वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है। आशंका जताई जा रही है कि मैच के दौरान लोन ‘वूल्फ अटैक’ को अंजाम दिया जा सकता है। जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भी भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी सुरक्षा को लेकर कहा वह यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि यह मैच सुचारु रूप से हो सके। गवर्नर के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। खुफिया जानकारी के अनुसार, वर्तमान में मैच को लेकर कोई सुरक्षा खतरा नहीं है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में होना है। इस स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के 8 मैच होने हैं। स्टेडियम की दर्शक क्षमता 30,000 है। एक जून को भारत और बांग्लादेश का वॉर्मअप मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जाना है।