---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंक‍ियों ने 2 ग्राम रक्षा गार्डों को उतारा मौत के घाट, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

On: November 8, 2024 2:08 AM
---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ जिले के दूरदराज के इलाके में आतंकियों ने दो ग्राम रक्षा गार्डों (वीडीजी) की हत्या कर दी। दोनों वीडीजी की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। इस बीच, पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन से जुड़े ‘कश्मीर टाइगर्स संगठन ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। आतंक‍ियों ने दोनों की आंखों पर पट्टी बांधी और गोली मार दी। ठीक इसी तरह आईएसआईएस (ISIS) के आतंकी लोगों को गो‍ल‍ियां मारते हैं।

पुलिस को परिवार वाले ने उनके घर नहीं आने की खबर दी, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी और लंबे वक्‍त बाद मौके पर पहुंची। जहां दोनों की डेडबॉडी पड़ी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादियों ने किश्तवाड़ जिले के वन क्षेत्र से दोनों का अपहरण किया था, जिसके बाद उनकी हत्या की गई। पुल‍िस और सेना इन आतंक‍ियों की तलाश के ल‍िए सर्च ऑपरेशन चला रही है। घर-घर इनकी तलाश की जा रही है।

जम्‍मू कश्मीर में सरकार ने गांव के लोगों की आतंक‍ियों से सुरक्षा के ल‍िए वीडीजी सदस्य बनाए हैं। इन्‍हें हथ‍ियार भी दिए गए हैं। सरकार ने थ्री नॉट थ्री राइफल के बजाय एसएलआर और असाल्ट राइफल देने की तैयारी कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now