---Advertisement---

खूंटी: पत्नी से अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से काट डाला युवक का गला, आरोपी गिरफ्तार

On: November 26, 2025 11:17 AM
---Advertisement---

खूंटी: जिले के अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तोड़ांग गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के 24 वर्षीय सुरजू मुंडा की टांगी (कुल्हाड़ी) से गला काटकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्या का आरोप गांव के ही मंगल मुंडा पर है। घटना के बाद मंगल ने स्वयं कुछ ग्रामीणों को बताया कि उसने सुरजू की हत्या कर दी। उसने दावा किया कि उसे शक था कि सुरजू का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इसी शक ने रात में ही उसे इतना उग्र बना दिया कि उसने सुरजू पर जानलेवा हमला कर दिया।

ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा, पुलिस को सौंपा

मंगल द्वारा हत्या की बात स्वीकार करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और अड़की थाना पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वारदात के बाद मंगल ने हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी नजदीकी झाड़ी में फेंक दी थी, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद कर जब्त कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही अड़की पुलिस मौके पर पहुंची। सुरजू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट बनने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी मंगल मुंडा से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे जांच जारी है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

सुरजू मुंडा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन बेसुध होकर रो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुरजू परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था और खेती-किसानी कर घर का भरण-पोषण करता था। उसकी अचानक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है और उसके दोनों छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं।

गांव के लोगों का कहना है कि शक के आधार पर किया गया यह अपराध एक मासूम परिवार की दुनिया उजाड़ गया। ग्रामीण भी इस घटना से आहत और सदमे में हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now