ख़बर को शेयर करें।


चार टीमों ने दर्ज की जीत, फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री श्री शनिदेव धर्मार्थ आश्रम वॉलीबॉल क्लब अहिपुरवा के तत्वावधान में शनिदेव मंदिर प्रांगण में शनिवार की देर शाम वॉलीबॉल नाइट टूर्नामेंट सीजन–2 का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान उपस्थित रहे। अतिथियों ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से पहले दिन चार मुकाबले खेले गए।

पहले मैच में दंडिला खुर्द रेहला ने श्री बंशीधर नगर को 2–1 सेट से पराजित किया।

दूसरे मुकाबले में जंगीपुर ने मकरी भवनाथपुर को 2–1 सेट से हराया।

तीसरे मैच में बनसानी ने विलासपुर को 2–1 से शिकस्त दी।

चौथे मुकाबले में अहिपुरवा काली मंदिर की टीम ने लगमा को 2–1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।


खेलों से बनता है मजबूत समाज – विधायक

मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव ने अपने संबोधन में कहा कि खेल सिर्फ जीत-हार नहीं, बल्कि अनुशासन, लगन और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “खेल प्रेम भावना का प्रतीक है और आज के युवा खेल को भी करियर के रूप में अपना रहे हैं। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

विधायक ने कमिटी से अनुरोध किया कि वे हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करें, जिससे उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

प्रशासनिक और आयोजन टीम का सराहनीय सहयोग

प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका सतीश कुमार, अनुराग गिरी, और कलिंदर पटेल ने निभाई, जबकि लाइन मैन विवेक पासवान एवं अमन सिंह और स्कोरर सूरज पासवान रहे। आयोजन समिति में खखनू पासवान, गुलाब पासवान (अध्यक्ष), अशोक चंद्रवंशी (सचिव), सुनील कुमार बीसी (उपसचिव), आशुतोष सिंह (उपाध्यक्ष), चंदन मेहता (कोषाध्यक्ष), सचिन कुमार (उपकोषाध्यक्ष) सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन आशुतोष सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *