चार टीमों ने दर्ज की जीत, फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री श्री शनिदेव धर्मार्थ आश्रम वॉलीबॉल क्लब अहिपुरवा के तत्वावधान में शनिदेव मंदिर प्रांगण में शनिवार की देर शाम वॉलीबॉल नाइट टूर्नामेंट सीजन–2 का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान उपस्थित रहे। अतिथियों ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से पहले दिन चार मुकाबले खेले गए।
पहले मैच में दंडिला खुर्द रेहला ने श्री बंशीधर नगर को 2–1 सेट से पराजित किया।
दूसरे मुकाबले में जंगीपुर ने मकरी भवनाथपुर को 2–1 सेट से हराया।

