खादगढ़ा बस स्टैंड अग्निकांड को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा, सिरफिरे नाबालिग ने दिया था घटना को अंजाम।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

राॅंची :- खादगढ़ा बस स्टैंड में हुए भीषण अग्निकांड को एक सिरफिरे नाबालिग के द्वारा अंजाम दिया गया था। 15 साल के इस नाबालिग ने पांच घंटे के अंतराल में नौ बसों में आग लगाकर पूरी राजधानी को हिला दिया। राॅंची पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अगलगी की साजिश का खुलासा करते हुए नाबालिग को निरुद्ध कर लिया है। निरुद्ध किए गए नाबालिग के पास से पुलिस ने एक स्प्रे और लाइटर बरामद किया है। इसी लाइटर और स्प्रे के जरिए उसने एक-एक कर 9 बसों को आग लगा दी। इस अगलगी में 8 बस तो जलकर खाक हो गए थे जबकि एक को जलने से बचा लिया गया था।

पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने यह बताया है कि उसने बस की टंकी के पास पहले इस स्प्रे को मारा और फिर लाइटर से उसमें आग लगा दी। इस वजह से आग तेजी के साथ फैलती चली गई। फिलहाल विरुद्ध नाबालिग से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इस साजिश में और भी कुछ लोग शामिल हैं।