---Advertisement---

मां गौरी के पूजन संग शुरू हुआ गायत्री शक्तिपीठ का निर्माण कार्य, समाजसेवियों ने दिया श्रमदान

On: April 5, 2025 12:14 PM
---Advertisement---

पिंटू कुमार

गढ़वा, (कल्याणपुर):– चैत नवरात्रि के पावन अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार से संबद्ध गायत्री शक्तिपीठ कल्याणपुर में शनिवार को मुख्य भवन की छत की ढलाई मां गौरी के पूजन के साथ संपन्न हुई। यह कार्यक्रम नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में गायत्री परिजनों और स्थानीय समाजसेवियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजन से की गई, जिसमें समाजसेवी राकेश पाल मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। इसके बाद करीब 5000 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैले मुख्य भवन की छत की ढलाई का कार्य पूर्ण किया गया। इस कार्य में लोगों ने आर्थिक सहयोग के साथ श्रमदान भी किया, जो सामाजिक समर्पण और आस्था का प्रतीक रहा।

सामाजिक और आध्यात्मिक परिवर्तन का केंद्र

पूजन के बाद समाजसेवी राकेश पाल ने कहा, गायत्री शक्तिपीठ कल्याणपुर केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक परिवर्तन का केंद्र है। गायत्री परिवार ने युग निर्माण का जो सपना देखा है, उसमें करोड़ों लोग अपनी भूमिका निभा रहे हैं। मैं भी इस अभियान से जुड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगा।

यह शक्तिपीठ राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन बाइपास स्थित कल्याणपुर में अवस्थित है। यहीं से पूरे गढ़वा जिले में गायत्री परिवार की सभी गतिविधियों का संचालन होता है। परिसर में पहले से ही महाकाल मंदिर और मां गायत्री मंदिर मौजूद हैं।

देश-विदेश में फैल रहा है युग निर्माण का संदेश

गायत्री परिवार के जिला समन्वयक विनोद पाठक ने कार्यक्रम में बताया कि जिले में आध्यात्मिक और नैतिक जागरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय सोनी ने बताया कि गायत्री परिवार वर्तमान में 90 देशों में कार्यरत है और कल्याणपुर शक्तिपीठ उसी अभियान का स्थानीय केंद्र है।

श्रद्धा और सहयोग का प्रतीक बना यह आयोजन

पूजन कार्यक्रम को संतन मिश्रा, शोभा पाठक और अनिता देवी ने विधिपूर्वक संपन्न कराया। इस अवसर पर भूमिदाता सरयू चंद्रवंशी, भाजपा नेता विनय चंद्रवंशी, डॉ. आलोक रंजन दूबे, अखिलेश कुशवाहा, वृंदा ठाकुर, अनिल विश्वकर्मा, सुनीता देवी, रानी कुमारी, मान्सी कुमारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: मछली पालन और बोटिंग से बदलेगा रामबांध तालाब का स्वरूप, नगर परिषद ने बनाई ये योजना

गढ़वा,रंका मोड़, फेस स्किल सेंटर गढ़वा में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत