जमशेदपुर: प्रजातंत्र में जनता सर्वोपरि है जनता का जनादेश का आजसू पार्टी सम्मान करतीं हैं और झामुमो यूपीए उम्मीदवार बेबी देवी को जीत की ढेरों सारी बधाई दी गई।
चुनावी गिनती के आंकड़े में भले ही आजसू पार्टी एनडीए की उम्मीदवार डुमरी विधानसभा उपचुनाव में यशोदा देवी पिछड़ गई।
लेकिन आने वाले दिनों में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता डुमरी विधानसभा में ही नहीं बल्कि झारखंड के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता के हित में अपनी आवाज उठाते रहेंगे और आम जनता का काम करते रहेंगे और वर्ष 2024के विधानसभा चुनाव में जीत की परचम लहराएंगे।
उक्त बातें आजसू पार्टी के जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल ने कही उन्होंने ये भी कहा कि आजसू का संघर्ष कभी बेकार नहीं गया और हार से ही जीत का दरवाजा खुलते है।