गढ़वा: बुधवार (11 जून 2025) को जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने रंका अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, प्रशासनिक व्यवस्था एवं विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में चिकित्सकीय सुविधाओं, मरीजों को मिलने वाली दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति तथा साफ-सफाई की स्थिति की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि सभी सेवाएं सुचारु रूप से संचालित हों एवं मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कोई भी कर्मी ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित नहीं रहेंगे एवं सभी अपने उपस्थिति को बायोमेट्रिक माध्यम से अंकित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी के दौरान प्रॉपर ड्रेस कोड में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अस्पताल एवं आसपास की जगह पर साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखेंगे। बरसात के मौसम को देखते हुए उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी को सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में एंटी वेनम की दवा रखने के निर्देश दिए ताकि सर्प दंस से पीड़ित किसी भी व्यक्ति का ईलाज ससमय किया जा सके। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल पंजी, औषधि भंडारण कक्ष एवं विभिन्न वार्डों का भी अवलोकन किया तथा अस्पताल में उपस्थित मरीजों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने एकलव्य विद्यालय भंडरिया, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भंडरिया, अनुमंडल कार्यालय रंका एवं प्रखंड-सह- अंचल कार्यालय रंका का भी औचक निरीक्षण किया और वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुराने एवं जर्जर भवन को तोड़कर उस जगह को अच्छी तरीके से साफ-सफाई के साथ रखने के निदेश दिए। प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों के लिए पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था तथा उनके कार्यों को दिए गए समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि अगर जनता की शिकायतें निर्धारित समय के अंदर नहीं होती है और इसकी सूचना मुख्यालय में प्राप्त होगी तो संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीओ रंका एवं बीडीओ को निर्देश दिया कि जो भी पुराने वाहन उपयोग में नहीं है वैसे वाहनों को नीलामी के माध्यम से जल्द से जल्द हटा दे। उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों को दायित्वों के प्रति सजग एवं संवेदनशील रहने की बाते कही। उन्होंने यह भी बताया की जिला प्रशासन द्वारा यह निरीक्षण सुनिश्चित करता है कि जनसुविधाओं की प्रभावी उपलब्धता, पारदर्शिता और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं हो।
इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रूद्र प्रताप, प्रखंड विकास पदाधिकारी भंडरिया अमित कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।