सोनाहातू : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सोनाहातू प्रखंड अंतर्गत चोकाहातू टोला बांधडीह के सोहराय सिंह मुंडा के पुत्री मुस्कान कुमारी कीआर्टिफिशियल पैर लगा कर नई जिंदगी दी गई।
डेढ़ वर्ष की उम्र में आग लगने से दोनो पैर को काटना पड़ा था। गरीब परिवार की बच्ची लाचार हो चुकी थी। किसी तरह गांव के स्कूल में पांचवी तक पढ़ाई की थी और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सोनाहातू में छठी क्लास में नामांकन करने के लिए आवेदन जमा किया है। आवेदन के आलोक में स्कूल के वार्डन शशि बाड़ा और शिक्षिका सरोजिनी टोप्पो बच्ची के घर गए। बच्ची की दिव्यांगता और परेशानी के बारे मे स्कूल प्रबंधन ने विधायक सुदेश महतो को बताए। विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एंबुलेंस से बच्ची को पिता के साथ मेडिका अस्पताल रांची भेजे। डॉक्टरों की टीम ने जांच कर आर्टिफिशियल पैर लगा दिया गया। अब वास्तव में मुस्कान के चेहरे में मुस्कान आया है। मुस्कान आर्टिफिशियल पैर से अपने घर में चलने का अभ्यास कर रही है। कस्तूरबा स्कूल प्रबंधन के प्रयास से विधायक सुदेश महतो ने एक नई जिंदगी दी है।
बेसहारा को मिला विधायक सुदेश महतो का सहारा, मुस्कान को मिली नई जिंदगी
- Advertisement -