अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- सभी सनातनी संगठनो द्वारा अयोध्या से आए पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र का वितरण मुख्यालय के ग्रामीणों के बीच किया गया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत ढोल बाजे के साथ संध्या गांव के देवी धाम से चल कर थाना चौक होते हुए ब्लौक मोड़, लाल चौक, अपर बाजार, गांधी चौक पर पहुंच कर समाप्त हो गयी। इस दौरान राम भक्तो द्वारा घर घर जाकर पूजित अक्षत व राम मंदिर की तस्वीर का वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा कि लगभग 500 वर्षो के बाद अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इसलिए हम सभी उस दिन को उत्साह के साथ उत्सव के रूप में मनाएंगे। उन्होने कहा कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने अपने घरो में शाम को पांच दीपक जलाकर दीपावली मनाएंगे।
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, जिला धर्माचार्य प्रमुख राधेश्याम पांडेय, ज्योतिषाचार्य रविन्द्र मिश्र, शिक्षक अशोक कुमार मेहता, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, शिवकुमार ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह, करिमन राम, गुरुम राम सहित राम सहित कयी रामभक्त शामिल थे।