शुभम जयसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर ऐतिहासिक श्री राधा कृष्ण बंशीधर मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला. हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर भगवान श्री बंशीधर जी की पूजा अर्चना की और भव्य भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया. पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा, जयकारो से मंदिर परिसर गूंज उठा. श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से माघ पूर्णिमा पर आयोजित महाभण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. महा भंडारे में स्वादिष्ट पूड़ी सब्जी व बुन्दिया का वितरण किया गया.

जिसमें स्थानीय समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. माघ पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. प्रशासन व मंदिर समिति के लोगों ने व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी.
