---Advertisement---

माघ पूर्णिमा पर ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर में भव्य भंडारा, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

On: February 13, 2025 11:14 AM
---Advertisement---

शुभम जयसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर ऐतिहासिक श्री राधा कृष्ण बंशीधर मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला. हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर भगवान श्री बंशीधर जी की पूजा अर्चना की और भव्य  भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया. पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा, जयकारो से मंदिर परिसर गूंज उठा. श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से माघ पूर्णिमा पर आयोजित महाभण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. महा भंडारे में स्वादिष्ट पूड़ी सब्जी व बुन्दिया का वितरण किया गया.

जिसमें स्थानीय समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. माघ पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. प्रशासन व मंदिर समिति के लोगों ने व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी.

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा करने से जीवन में सुख, शान्ति और समृद्धि आती है. श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान से पूजन कर परिवार की खुशहाली और कष्टों का निवारण की प्रार्थना की. इधर माघ पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं। ने मंदिर परिसर में कथा भी सुना. वही मंदिर के पुजारियों के द्वारा सत्पनारायण भगवान के कथा श्रवण कराया गया.

मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र प्रसाद कमलापुरी, मनदीप प्रसाद कमलापुरी, हजारी प्रसाद, मनीष जायसवाल, सुरेश विश्वकर्मा, रजनीश प्रताप देव, वीरेंद्र प्रताप देव,सुरेंद्र प्रताप देव,राजन सिंह,कामेश्वर प्रसाद,काजल जयसवाल,निशा कुमारी,माया कुमारी,रिया कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित