राज्य की विधि-व्यवस्था लचर, जनता त्राहिमाम कर रही है, व्यवसायी डर के साये में कर रहे काम – अमर कुमार बाउरी
झारखण्ड के हेमंत सोरेन की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आये दिन राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है और सरकार कुंभकरणीय नींद में है। धनबाद में शनिवार को घटित एक घटना इस बात का सबुत है कि सरकार के संरक्षण में अपराधी फल फूल रहे है और किसी भी घटना को आसानी से अंजाम दे रहे है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
- Advertisement -