---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: कैंसर से जूझ रहे टाटा स्टील के मैनेजर ने पत्नी और 2 बेटियों के साथ किया सुसाइड, फंदे से लटकते मिले शव

On: May 24, 2025 3:50 AM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में एक ही घर में चार लोगों का शव फांसी के फंदे में लटकता मिला। कैंसर पीड़ित टाटा स्टील गम्हरिया के सीनियर मैनेजर 40 वर्षीय कृष्ण कुमार ने पत्नी और दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। चारों के शव शुक्रवार की रात घर में फंदे से लटकते मिले। चारों के शव एक ही कमरे में फंदे से अगल-बगल लटके हुए थे। मृतकों में कृष्ण कुमार (40), पत्नी डाॅली (35), 13 वर्षीया पुत्री पूजा और 6 वर्षीया मैया शामिल हैं। कृष्ण कुमार मुंबई से कैंसर का इलाज कराकर हाल ही में लौटे थे। उन्हें नियमित कीमोथेरेपी लेनी थी, लेकिन बुधवार के बाद से वे आदित्यपुर के चित्रगुप्त नगर स्थित घर से बाहर नहीं निकले।

मामला तब सामने आया जब पड़ोसियों ने बंद कमरे से दुर्गंध आने की सूचना आदित्यपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस चारों शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को कृष्ण कुमार के कमरे से एक सुसाइडल नोट भी मिला है। जिसमें ब्लड कैंसर, पारिवारिक कलह और मेरे बाद परिवार का क्या होगा, इन बातों का जिक्र है।

बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने मृतक के पिता से मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बेटा कृष्ण कुमार टाटा स्टील में सीनियर मैनेजर था, उसे कैंसर की बीमारी थी। बहू डॉली के कहने पर अपने पुत्र को फ्लाइट से मुंबई कैंसर इलाज कराने ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी कराने की सलाह दी। यह सुविधा जमशेदपुर में भी उपलब्ध है, उसके बाद वो बेटे को लेकर जमशेदपुर पहुंचे। जमशेदपुर में कीमोथेरेपी के लिए एडमिट होना था, लेकिन उससे पहले सबकुछ खत्म हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now