गढ़वा :- गढ़वा जिला जल सहिया संघर्ष समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों की बैठक नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल के सभागार में जिलाध्यक्ष मालती देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से प्रधान संरक्षक सह भाजपा नेता सूरज प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे। बैठक में आगामी 26 जुलाई बुधवार को 11:00 बजे दिन से गढ़वा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना एवं जोरदार प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जल सहिया बहनों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि हेमंत सरकार हमलोगों को कुछ नहीं दे रही है जितना काम जल सहिया से कराया जा रहा है, उसके बदले लॉलीपॉप की तरह प्रोत्साहन के रूप मे चंद रुपए दिए जाते हैं जो घोर हम लोगों का आर्थिक शोषण हो रहा है। मौके पर संरक्षक सूरज गुप्ता ने कहा कि अपने हक और अधिकार लेने के लिए आप सभी संगठित होकर आंदोलन तेज करें क्योंकि बैगर संघर्ष के सफलता नहीं मिलती है अब समय आ गया है कि सरकार से दो-दो हाथ किया जाए। जिला अध्यक्ष मालती देवी ने कहा कि 26 जुलाई बुधवार को जिले के सभी जलसहिया गढ़वा पहुंचे और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में हो रहे गड़बड़ी तथा अपने अधिकार के प्रति जोरदार आवाज उठाएं वरना अधिकारी कर्मचारी हम लोगों को हमेशा ठगते रहेंगे।
बैठक का संचालन जिला महासचिव रेखा देवी ने किया। मौके पर उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, संजू देवी, मौसम कुमारी, सीमा कुमारी, अनीता देवी, शमशाद बेगम, सुनीता देवी, बबीता देवी, शोभा देवी, संध्या देवी, स्नेह लता देवी, रीता देवी, फुलमनी देवी, कविता देवी, चिंता देवी, कलावती देवी, प्रदीप कुशवाहा सहित कई जल सहिया और अभिभावक उपस्थित थे।