ख़बर को शेयर करें।

बिहार : गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपांती मोहल्ले में नकली नोटों के कारोबार और अवैध कारोबार की गुप्त सूचना पर पुलिस ने जब रेड डाली तो एक और बड़ा खुलासा हो गया। नकली नोट तो नहीं मिले लेकिन असली एक करोड़ 6 लाख 28900 बरामद किए गए।गया पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तार आरोपी और जब्त राशि को पटना स्थित आयकर विभाग को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपांती मोहल्ले में जहां किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति के पास से यह रकम जब्त की गई।आरोपी से पूछताछ में पता चला कि यह पैसा हवाला का है और इसे खास मकसद से यहां लाया गया था।

बताया जा रहा है कि गया एसएसपी आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में जाली नोट और अवैध पैसे का लेन-देन हो रहा है। इस जानकारी के आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें कोतवाली थाना, सिविल लाइन थाना और टेक्निकल सेल की टीम शामिल थी। छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध मकान की तलाशी ली तो वहां एक बैग में बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ। जांच में पाया गया कि यह सभी नोट असली हैं।

वहीं इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के चुरु जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि यह पूरा पैसा हवाला से जुड़ा हुआ है और उसे यह रकम एक बड़े नेटवर्क के तहत यहां पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी। हालांकि, उसने अपने मालिक का नाम बताने से इनकार कर दिया। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रकम का इस्तेमाल कहां और किस मकसद से किया जाना था।

गया पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तार आरोपी और जब्त राशि को पटना स्थित आयकर विभाग को सौंप दिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस हवाला रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसका नेटवर्क कितने राज्यों तक फैला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और हवाला कारोबार से जुड़े कई बड़े राज खुल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *