रांची: चाणक्य बीएनआर में 106.4 एफ.एम. और झारखंड टूरिज़्म की ओर से डांडिया नाइट सीज़न 4 का शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उमड़े और गरबा–डांडिया की धुनों पर झूमते हुए इस यादगार शाम का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जानी-मानी भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता रहीं, जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन में चार चाँद लगा दिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड टूरिज़्म के साथ-साथ कई प्रतिष्ठित संस्थानों का विशेष सहयोग रहा। इनमें शामिल रहे—
एन्वायरनमेंट पार्टनर: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद
पावर्ड बाय: सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड
बैंकिंग पार्टनर: भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
कैंसर केयर पार्टनर: HCG कैंसर हॉस्पिटल
वेन्यू पार्टनर: चाणक्य बीएनआर
साथ ही, पर्ल हाउस (ज्वेलरी पार्टनर), सीमा सुजुकी (ऑटोमोबाइल पार्टनर), लेवल 7 (फूड पार्टनर), स्पाइकर (स्टाइलिंग पार्टनर), सायबर पीस (सायबर अवेयरनेस पार्टनर), कैच मसाले (स्पाइस पार्टनर), यूथलेनियम मीडिया सोल्यूशन (इवेंट पार्टनर), याशी (ब्रेवरेज पार्टनर), वेदांजलि (वेलनेस पार्टनर), द जावेद हबीब (मेकओवर पार्टनर), श्री बालाजी मीडिया सोल्यूशन (प्रिंट पार्टनर), पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, हैमिल्टन ग्रुप ऑफ कम्पनीज, सिनर्जी ग्लोबल हॉस्पिटल, श्री टास्क ब्लेसिंग तथा अमविशा रियल इस्टेट डेवलपर्स प्रा. लि. भी सहयोगी बने।
कार्यक्रम में 106.4 एफ.एम. के आरजे प्रणव और आरजे राजेश्वरी ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रीजनल बिज़नेस हेड प्रेरित चौहान, झारखंड–बिहार हेड अभिषेक श्रीवास्तव, असिस्टेंट मैनेजर नीरज पांडे एवं आफताब आलम, म्यूजिक मैनेजर आशीष राउत, प्रोमो प्रोड्यूसर उद्देश भिवगड़े तथा लेवल सेवन रेस्टोरेंट से शुभांगी रॉय की उपस्थिति रही।
डांडिया नाइट सीज़न 4 ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रांची में सांस्कृतिक उत्सवों को लेकर लोगों में गजब का उत्साह और जोश है।
रांची: गरबा-डांडिया की धुन पर झूमे शहरवासी, अनारा गुप्ता की उपस्थिति ने बांधा समां

