10 जुलाई से लगने वाला श्रावणी मेला सज धज कर तैयार…. हजारों श्रद्धालुओं के लिए तैयारी पूरी: अमरदीप कुमार।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

लातेहार :- जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत नामुदाग पंचायत के मानिकडीह गांव स्थित मानिकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में 10 जुलाई का पहला सोमवारी का पूजन शुरू होने वाला सावन महीने में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना करने की विधि व्यवस्था को लेकर कार्य प्रगति जोरो से है। यहां का मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा काफी विधि व्यवस्था दुरुस्त है। विधिवत हो कर सावन मास के सोमारी पर यहां यहां दूरदराज से शिवभक्त जलाभिषेक को पहुंचते हैं।

वही मंदिर के अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने कहा श्रावणी मेला इस वर्ष 2 महीने का मेला है। मेला और पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। यहां पानी ने बचने के लिए प्रखंड क्षेत्र व दूरदराज से आए हुए पंडाल की भी उत्तम व्यवस्था की गई है ताकि मंदिर में आए श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना ना करना पड़े। श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर बीते कई सालों से बेहतर व्यवस्था की बात कही। पूरे सावन मास यहां मानिकेश्वर महादेव मंदिर मे पूरे अच्छे से तैयारी हो चुकी है। मंदिर परिसर सज धज कर तैयार हो चुका है। मेला को लेकर क्षेत्र में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ता है। जिसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही और अपने कमेटी के सदस्यगण से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाने में लोगों को मदद करें ताकि मनिका प्रखंड क्षेत्र व बाहर से आए हुए लोग इस मेले का लुफ्त उठाएं।

मौके पर मंदिर अध्यक्ष अमरदीप कुमार, उपाध्यक्ष बली यादव, बसंत राम, सचिव मनदीप कुमार, उप सचिव संतोष यादव, कोषाध्यक्ष अनिल यादव, उप कोषाध्यक्ष मनोज यादव, व्यवस्थापक चंदन यादव, बिरजू सिंह, मीडिया प्रभारी नागेंद्र यादव, समेत मंदिर मंदिर के अन्य प्रभारी विधि व्यवस्था मे करते नजर आ रहे हैं।

लातेहार रिपोर्टर नागेंद्र यादव