जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी नगर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेमते रोड क्षेत्र में एक बंद कमरे से महिला की सड़ी-गली लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेमते रोड स्थित एक मकान के प्रथम तल पर किराए से रह रही बुजुर्ग महिला के कमरे से कई दिनों से तेज बदबू आ रही थी। मकान मालिक को जब बदबू असहनीय लगी तो उन्होंने संदेह के आधार पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर का नजारा देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए, क्योंकि कमरे में महिला का शव पूरी तरह सड़-गल चुका था।
मृतका की पहचान सबीना खलखो (उम्र 65 वर्ष) के रूप में हुई है। वह जशपुर जिले के सराईटोली कस्तूरा गांव की निवासी थीं और उनके पति का पहले ही निधन हो चुका था। बताया गया है कि सबीना अपने 25 वर्षीय बेटे प्रवीण खलखो के साथ पिछले चार सालों से इसी मकान में किराए पर रह रही थीं।
मामला तब और रहस्यमय हो गया जब बेटे प्रवीण खलखो ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की तबीयत काफी समय से खराब थी और 6 दिसंबर को ही उनकी मौत हो गई थी, लेकिन उसने यह जानकारी न तो पड़ोसियों को दी और न ही पुलिस या रिश्तेदारों को सूचित किया। मृतका का शव कई दिनों तक उसी कमरे में पड़ा रहा और बदबू फैलने के बाद मामला उजागर हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रवीण खलखो अविवाहित है और उसे आदतन शराबी बताया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला केवल लापरवाही का तो नहीं है या इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश भी छिपी हो सकती है।
घटना को लेकर इलाके के लोग हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी लंबी अवधि तक किसी को इस घटना की भनक कैसे नहीं लगी। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और बेटे की भूमिका को लेकर भी संदेह गहराता जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा।













