भरनो (गुमला) : भरनो ब्लॉक चौक चटी रोड स्तिथ शिव शंकर सिंह के घर का ताला तोड़ के आज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम शिव शंकर सिंह अपने पूरे परिवार के साथ दो दिन पूर्व ही अपने गांव अमलिया गए हुवे थे।

तभी चोरों ने मौका पाकर घर के ताले तोड़ घर में घुसे और लिखित आवेदन के अनुसार घर के सारे सामान बिखेर दिए और सोने का कान का झुमका चार पीस, सोने का मंगलसूत्र दो पीस, सोने का गला का नेकलेस एक पीस, सोने का ढोलना एक पीस, सोने की अंगूठी एक पीस, सोने का चूड़ी दो पीस, सोने का मांग टीका एक पीस, सोने का लॉकेट दो पीस, चांदी का पायल 6 पीस, चांदी का ब्रेसलेट दो पीस, चांदी का चैन एक पीस, चांदी का बिछिया छह पीस, करीब दो लाख रुपए के गहने तथा बीस हजार रुपए नगद की चोरी कर ले गए।
