---Advertisement---

भरनो: घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नगदी की चोरी

On: July 8, 2024 7:42 AM
---Advertisement---

भरनो (गुमला) : भरनो ब्लॉक चौक चटी रोड स्तिथ शिव शंकर सिंह के घर का ताला तोड़ के आज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम शिव शंकर सिंह अपने पूरे परिवार के साथ दो दिन पूर्व ही अपने गांव अमलिया गए हुवे थे।

तभी चोरों ने मौका पाकर घर के ताले तोड़ घर में घुसे और लिखित आवेदन के अनुसार घर के सारे सामान बिखेर दिए और सोने का कान का झुमका चार पीस, सोने का मंगलसूत्र दो पीस, सोने का गला का नेकलेस एक पीस, सोने का ढोलना एक पीस, सोने की अंगूठी एक पीस, सोने का चूड़ी दो पीस, सोने का मांग टीका एक पीस, सोने का लॉकेट दो पीस, चांदी का पायल 6 पीस, चांदी का ब्रेसलेट दो पीस, चांदी का चैन एक पीस, चांदी का बिछिया छह पीस, करीब दो लाख रुपए के गहने तथा बीस हजार रुपए नगद की चोरी कर ले गए।

चोरी होने के जानकारी मिलते ही भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की तथा शिव शंकर सिंह ने भरनो थाना में लिखित आवेदन दिया। साथ ही थाना प्रभारी से आरोपी को पकड़ने तथा उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now