उत्तरप्रदेश:- आज दिनांक 30 दिसंबर 2023 को रामनगरी अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ‘अयोध्या धाम’ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। 1450 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य किया गया है।
इस दौरान दिल्ली से पहली उड़ान अयोध्या के नवनिर्मित एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई।इंडिगो फ्लाइट के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर ने ‘जय श्रीराम’ बोलकर यात्रियों का स्वागत किया। फ्लाइट के टेक ऑफ करते ही अंदर मौजूद यात्रियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसे लेकर रामभक्तों में काफी खुशी है, कई राम भक्त अयोध्या की यात्रा कर रहे हैं।
#WATCH | People recite 'Hanuman Chalisa' onboard the inaugural flight to the newly constructed Maharishi Valmiki International Airport Ayodhya Dham, in Ayodhya, UP pic.twitter.com/7H5UP666XK
अयोध्या एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन विभिन्न सुविधाओं से युक्त है। इसमें इंसुलेटेड रूफिंग, एलईडी लाइटिंग, वर्षा का जल संचयन, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, जल उपचार संयंत्र, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि शामिल है। यह अद्भुत एयरपोर्ट स्थानीय वास्तुकला से सुसज्जित है, टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों में भगवान श्रीराम के जीवन के खास पलों को दर्शाया गया है। यह एयरपोर्ट, हर वर्ष करीब 10 लाख यात्रियों की सेवा करने के लिए तैयार है।