8 अक्टूबर तक झारखंड में होगी बारिश:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,राज्य में सबसे अधिक 191.5 मिलीमीटर बारिश भवनाथपुर में हुई
रांची:- झारखंड में रांची समेत कई जिलों में झमाझम वर्षा का सिलसिला जारी है। राज्य में पिछले तीन-चार दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है। झारखंड में 8 अक्टूबर तक गरज के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पांच अक्टूबर तक लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। 3 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को राज्य के सभी हिस्सों में बारिश की सभावना जाहिर की गयी है। जिन इलाकों में बारिश की ज्यादा संभावना है उनमें सिमडेगा, सरायकेला खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम सहित कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसी तरह मौसम का मिजाज आठ अक्टूबर तक बना रह सकता है।
मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में वज्रुपात से नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। तेज बारिश के दौरान पेड़ के नीचे रहने, बिजली के खंभे के नीचे रहने और बारिश में फोन के इस्तेमाल करने से मना किया है। राजधानी रांची में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर भी पानी भरा है। 6 से लेकर 8 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है, लेकिन इसके लिए अभी किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
- Advertisement -