---Advertisement---

Airplane Mode की ये खूबियां हैं बड़े काम की, सालों से फोन इस्तेमाल करने वाले भी अनजान

On: July 23, 2025 5:09 AM
---Advertisement---

Airplane Mode: एंड्रॉइड हो या आईफोन, इन दोनों में एयरप्लेन मोड फीचर जरूर होता है। हालांकि, ज्यादातर यूजर इस बात को नहीं जानते कि इस फीचर का यूज क्या होता है। स्मार्टफोन यूज करने वाले अधिकांश लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ नेटवर्क को डिसकनेक्ट करने के लिए ही करते हैं लेकिन इसके दूसरे भी कई बड़े फायदे हैं।

अगर आपका फोन बहुत धीरे-धीरे चार्ज हो रहा है तो एक सिंपल ट्रिक आपकी मदद कर सकती है। चार्जिंग के समय एयरप्लेन मोड ऑन करने से डिवाइस की बैकग्राउंड नेटवर्क एक्टिविटी बंद हो जाती है जिससे चार्जिंग स्पीड बेहतर हो जाती है। अगर आप एयरप्लेन मोड आन करके फोन को चार्ज करते हैं तो करीब 20-30 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फोन चार्ज होता है।

कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में फोन लगातार सिग्नल ढूंढता रहता है जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है। ऐसे में एयरप्लेन मोड ऑन करना बैटरी सेव करने का एक आसान तरीका है।

अगर आप चाहते हैं कि बच्चे आपके स्मार्टफोन पर गेम खेलते समय इंटरनेट का इस्तेमाल न करें तो उन्हें फोन देने से पहले एयरप्लेन मोड ऑन करना एक अच्छा तरीका है। इससे न सिर्फ बच्चे ऑनलाइन कंटेंट से दूर रहेंगे बल्कि कुछ गेम्स में इंटरनेट बंद रहने पर एड्स भी कम दिखाई देंगे।

कई बार कमजोर नेटवर्क या भारी ऐप्स के इस्तेमाल से स्मार्टफोन जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है। ऐसे में एयरप्लेन मोड चालू करके आप डिवाइस के प्रोसेसर पर पड़ने वाले दबाव को कम कर सकते हैं जिससे फोन कुछ हद तक ठंडा रह सकता है।

एयरप्लेन मोड उन जगहों में भी काम आता है जहां पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का खतरा अधिक होता है। इसलिए अगर आप ऐसी किसी जगह पर हैं जहां पर इस तरह की रेज का खतरा रहता है तो एयरप्लेन मोड को जरूर आन कर लें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now