---Advertisement---

‘ये पानी रोकने का समय नहीं है बल्कि सिर कलम..’ पाकिस्तान का पानी रोकने के फैसले पर बोले मंत्री इरफान अंसारी

On: April 30, 2025 2:38 AM
---Advertisement---

रांची: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता तोड़े जाने पर कांग्रेस नेता और झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ तौर से कहा है कि ये पानी रोकने का वक्त नहीं है बल्कि सिर काटने का समय है। मंत्री इरफान अंसारी ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ऊपर वाला जब किसी को भेजता है तो उसे अन्न पानी देकर भेजता है। आप वेबकूफ मत बनाइए, मुझे बताइए, क्या यह पानी रोकने का समय है? नहीं, आज सिर कलम करने का समय है। पाकिस्तान में खून की नदी बहाने का वक्त है।

उन्होंने आगे कहा, ”ये गलत है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। आपने हमारे सैलानियों को कैसे मार दिया। कौन दिया आपको पावर। आपके मन में क्या है? क्या चल रहा है अंदर। इसके अंदर कौन है मैं ये जानना चाहता हूं। इंसानियत का कत्ल कैसे कर दिया? इसके लिए कौन जिम्मेवार है?”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now