साहिबगंज का यह पत्रकार ईडी के नाम पर कर रहा था अवैध वसूली, प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा समन।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

साहिबगंज :- ईडी अधिकारियों के नाम पर पैसे मांगने वाले पत्रकार को ईडी ने शनिवार को समन भेजकर 10 जुलाई को ईडी आफिस में हाजिर होने को कहा है। ईडी ने साहेबगंज के पत्रकार मिथिलेश कुमार सिंह को समन भेजकर उपस्थित होने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक, मिथिलेश कुमार सिंह मूल रूप से बिहार के भागलपुर का रहने वाला है। वर्तमान में साहेबगंज में रहकर काम कर रहा है। मिथिलेश के नाम साहेबगंज के मिर्जा चौकी इलाके में संचालित होने वाले क्रशर के मालिक से रुपये की वसूली की भी बात सामने आयी है। मिथिलेश पत्थर कारोबारी टिंकल भगत के घर के पास किराए के मकान में रहता था। वर्तमान में वो अब भागलपुर में रह रहा है।