ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:- मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को सिल्ली मुरी एवं आसपास के इलाके में हजारों श्रद्धालुओं ने मकर स्नान किया। सुबह से ही लोग मुरी स्वर्णरेखा नदी घाट पर स्नान करने के बाद नदी घाट पर विधिवत पूजा करके
गुड़, तिल, चावल दान कर पुण्य के भागी बने। मान्यता है कि आज के दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है इसीलिए मकर संक्रांति मनाई जाती है। इस दिन गुड़, तिल और चावल का दान बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस त्योहार को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही एक दूसरे को मकर संक्रांति की बधाई दी। मुरी स्वर्णरेखा नदी, देलबेड़ा घाट, हरिहर मेला घाट समेत अन्य कई इलाकों में लोगों ने मकर स्नान किया। दोपहर बाद तुलिन बन्धा घाट में मेला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से मेले में टूसू लेकर महिला एवं पुरुष गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए देखा गया। मेला कमेटी के द्वारा उत्कृष्ट टुसू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।