---Advertisement---

रांची: सिंचाई के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों समेत तीन मासूमों की मौत

On: June 25, 2025 3:50 AM
---Advertisement---

रांची: मांडर थाना क्षेत्र में मिशन नवाटांड़ के तीन बच्चों की मंगलवार को नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई-बहन अफान अंसारी (आठ) और आफिया परवीन (10) सहित एक अन्य बच्ची मारिया परवीन (12) शामिल हैं।

बताया जाता है कि मिशन नवाटांड़ से चार बच्चे अफान अंसारी, आफिया परवीन और मारिया परवीन तथा मारिया का भाई आठ वर्षीय ओसामा अंसारी गांव से थोड़ी दूर स्थित प्रयागो ढोढ़ा में सिंचाई के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे में नहाने गए थे। नहाने के दौरान अफान, आफिया और मारिया गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें पानी में डूबता देख ओसामा वहां से भागकर गांव आया और इसकी सूचना परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला। हालांकि ग्रामीणों के बाहर निकालने तक अफान और आफिया की मौत हो चुकी थी, जबकि मारिया की सांसें चल रही थी। परिजन तत्काल उसे मांडर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now