Loksabha Election 2024: चतरा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी केएन त्रिपाठी मंगलवार को चतरा समाहरणालय में दोपहर दो बजे नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम भी उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार सभी नामांकन कार्यक्रमों में पार्टी के प्रखंड से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी निश्चित रूप से भाग लेंगे और प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाएंगे।