ख़बर को शेयर करें।

मुरी:-मुरी जंक्शन से करीब 1 किलोमीटर आगे मुरी रामगढ़ रेलखंड पर बने नवनिर्मित सबवे के समीप रविवार की रात्रि 9:30 बजे बिसरिया निवासी अजय कुमार महतो अपने दीदी के घर खेरडीह से वापस अपने घर आ रहे थे इसी क्रम में उरंगढ़ा पुराना रेल पुल के समीप दो लड़कों ने मोटरसाइकिल रोकने के लिए कहा और साथ ले चलने की बात कही तथा अजय कुमार महतो को धक्का देकर मोटरसाइकिल को दोनों युवक ले भागे। इस संबंध में बिसरिया निवासी भुक्तभोगी ने मुरी ओपी थाना में एक लिखित शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद मुरी ओपी पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में जांच किया जा रहा है। बताते चले कि इसके पूर्व में भी इस जगह पर कई बार छिनतई हो चुकी है। इसका मुख्य कारण है जगह का सुनसान होना और बिजली बत्ती का व्यवस्था नहीं होना समस्या का मुख्य कारण बना हुआ है। इससे ग्रामीण काफी क्षुब्ध है।