---Advertisement---

टाटा स्टील फाउंडेशन समर कैंप के विभिन्न प्रतियोगिताओं के अव्वल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

On: July 16, 2023 5:13 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:टाटा स्टील फाउंडेशन के परस्पर सहयोग से 15 जुलाई को भालूबासा स्थित सामुदायिक केंद्र के प्रांगण में पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बीते महीना सामुदायिक केंद्र भालूबासा के प्रांगण में मेगा समर कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। जिसमें तीन खेलों – योगा , कराटे और वेट लिफ्टिंग में 160 प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया।

उसी कड़ी में संध्या समापन समारोह में मेगा समर कैंप के 160 प्रतिभागियों के बीच समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के युवा समाजसेवी शंभू मुखी डूंगरी , विशिष्ट अतिथि के रूप में पिंकी सामड और पतंजलि योग संस्थान द्वारा प्रशिक्षित योग प्रशिक्षिका अल्पना मुखर्जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम का संयुक्त रूप से विधिवत दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मौके पर सामुदायिक केंद्र के क्षेत्रीय पदाधिकारी चंद्रशेखर मुर्मू ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माला पहना कर अभिनंदन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंभू मुखी डूंगरी ने अपने उद्बोधन में सामुदायिक केंद्र भालुबासा में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा बच्चों के लिए चलाए जा रहे रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त किया भविष्य में इसी तरह के रचनात्मक शिविरों का आयोजन हो ताकि भालूबासा के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके, शरीर यदि स्वस्थ रहेगा तो हमारा मन भी स्वस्थ रहेगा, स्वस्थ शरीर सफलता की कुंजी होती है और इसे बनाए रखने के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से लगातार कोशिशें जारी है। उन्होंने टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनके अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दिया। साथ ही मेगा समर कैंप के प्रतिभागी प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों को भी अपनी शुभकामना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भालूबासा सामुदायिक केंद्र के क्षेत्रीय पदाधिकारी चंद्रशेखर मुर्मू ने किया । कार्यक्रम का संचालन अंजन घोष ने किया , जबकि धन्यवाद ज्ञापन रामा जी के द्वारा दिया गया । मेगा समर कैंप के सुचारू रूप से संचालन करने में योगा – शिक्षक देवाशीष भादुरी ;कराटे प्रशिक्षक – मनोरंजन पुष्टि और जिम प्रशिक्षक – कमल यादव का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सामुदायिक केंद्र भालुबासा के पदाधिकारियों , अधिकारी , कर्मचारीयों के अलावा काफी संख्या में उपस्थित शिविर के प्रशिक्षु , उनके अभिभावकों और स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर: 8 जनवरी को कई क्षेत्रों में साढ़े 3 घंटे रहेगी पावर गुल,देख कहीं आपका भी!

जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सिविल कोर्ट के सचिव के आदेशानुसार जागरूकता वाहन से नशा उन्मूलन चला

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र वीर कुंवर सिंह चौक पर सेवा ही लक्ष्य संस्था ने 50 जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल

महिंद्रा ने 5 शानदार टेक्नोलॉजी इनोवेशन के साथ एक्सयूवी 7एक्सओ पेश की, कीमत 13.66 लाख रूपये से शुरू

जमशेदपुर:बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने मानगो निवासी महेंद्र कुमार की सॉन्ग “बैंग बैंग” को दिया प्यार और सपोर्ट

उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित समीक्षा बैठक