ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग अभियान सवालों के घेरे में!दो वीडियो वायरल,एक में SSP का एक्शन,सिपाही कुंदन कुमार सस्पेंड, देखें वायरल वीडियो

ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान सवालों के घेरे में आ गया है। चेकिंग के दौरान कथित रूप से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मनमानी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक मामले में तो एसएसपी पीयूष कुमार ने ट्रैफिक पुलिस सिपाही कुंदन कुमार को सस्पेंड कर दिया है और उनके साथ ही मौके पर वीडियो बना रहे सिपाही संजय यादव के खिलाफ भी जांच के आदेश दिये गये है। एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी का ऐसा कृत्य क्षमायोग्य नहीं है, जांच रिपर्ट मिलने पर सिपाही संजय यादव पर भी कार्रवाई की जायेगी।

https://x.com/askshivanisahu/status/1931737091496661190?t=136IsgJaJkkAJ_d-dDZ21Q&s=08

मामला जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित 28 नंबर के पास का है । जहां ट्रैफिक चेकिंग के दौरान न्यू बारीडीह निवासी टाटा स्टील के कर्मी प्रदीप तीयू के साथ ट्रैफिक पुलिस ने बदसलूकी की। वीडियो रविवार को वायरल होने के बाद ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने जांच का निर्देश दिया था। मामले की जांच का जिम्मा गोलमुरी ट्रैफिक के प्रभारी भूषण कुमार को सौंपा गया था। देर शाम में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडेय ने ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही मौके पर वीडियो बना रहे सिपाही संजय यादव के खिलाफ भी जांच के आदेश दिये गये है। एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी का ऐसा कृत्य क्षमायोग्य नहीं है, जांच रिपर्ट मिलने पर सिपाही संजय यादव पर भी कार्रवाई की जायेगी।

बता दें कि सिदगोड़ा के 28 नंबर रोड पर टाटा स्टील के कर्मचारी प्रदीप तियू और ट्रैफिक पुलिस के एक जवान के बीच तीखी झड़प हो गई।घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसने शहर में बहस छेड़ दी है.न्यू बारीडीह निवासी और टाटा स्टील कर्मी प्रदीप तियू अपनी पत्नी को डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. जैसे ही वे बाइक से उतरने लगे, तभी एक ट्रैफिक जवान पेड़ के पीछे से निकला और जबरन उनकी बाइक की चाबी छीनने की कोशिश की.जब वह चाबी नहीं छीन पाया तो उसने प्रदीप तियू का हेलमेट उतार लिया और बाइक को जबरन ले जाने का प्रयास किया. प्रदीप ने बताया कि उन्हें न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही किसी नियम का हवाला।

वहीं दूसरी ओर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो की बिष्टुपुर का बताया जा रहा है इस घटना का वीडियो एक कार चालक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस के 3-4 जवान एक बाइक सवार युवक को जबरन रोकते हैं और उसके साथ धक्का-मुक्की करते हैं. युवक की कोई बात सुने बिना पुलिसकर्मी उस पर दबाव बनाते नजर आते हैं.सिदगोड़ा और अब बिष्टुपुर की इन घटनाओं ने लोगों को गुस्से में ला दिया है. कई लोगों ने इसे “पुलिसिया मनमानी” बताते हुए ट्रैफिक विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि बिना स्पष्ट कारण या नियम उल्लंघन के इस तरह की जबरदस्ती न केवल नागरिकों के अधिकारों का हनन है, बल्कि पुलिस की छवि को भी नुकसान पहुंचाती है.

इन घटनाओं के बाद नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि वे ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार की समीक्षा करें और दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करें. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बात को भी उठाया है कि ट्रैफिक नियमों के पालन के नाम पर अगर अभद्रता और बल प्रयोग किया जाएगा, तो आम जनता का भरोसा तंत्र से उठ जाएगा.

https://www.facebook.com/share/v/1AVfBhgBdS/

हालांकि यह दूसरा वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश है, फिर भी पुलिस या जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. नागरिकों को उम्मीद है कि इन घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सिदगोड़ा वाले मामले में जवान पर कार्रवाई हो चुकी है।

Video thumbnail
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सिल्ली कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में हुए शामिल
01:16
Video thumbnail
हेमंत है तो हिम्मत है,!मखदुमपुर रेलवे क्रॉसिंग तालाबनुमा गड्ढे में लोग सरपट दौड़ा लेते हैं गाडियां
04:36
Video thumbnail
पिता के आशीर्वाद से तीसरी बार विधायक बने आलोक चौरसिया, पुण्यतिथि कार्यक्रम में बोले दिल की बात
02:41
Video thumbnail
जनजातीय गौरव वर्ष के तत्वाधन में लगाया गया शिविर
00:55
Video thumbnail
वज्रपात से हुई एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
01:37
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट के तत्त्वधान में हरैया गांव में फाइनेंस सेवा की शुरुआत
03:48
Video thumbnail
दुनिया का वो सबसे डरावना जंगल, जहां अंदर जाने के बाद नहीं लौट पाया कोई
02:34
Video thumbnail
बस और टेंपो में भिड़ंत, जिसमें की टेम्पु सवार सभी व्यक्ति हुए घायल
01:10
Video thumbnail
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चमत्कार, विमान का लोहा तक गल गया, लेकिन मलबे से सुरक्षित मिली भगवद् गीता
01:27
Video thumbnail
और थाईलैंड से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग
01:08
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles