सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के पालोबेड़ा गांव में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। हुदु पंचायत क्षेत्र में गिट्टी से भरा एक तेज रफ्तार हाइवा अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मिट्टी के घर पर जा पलटा। हादसा इतना भीषण था कि घर में सो रहे 30 वर्षीय बीरबल मुर्मू और उनकी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी अनुश्री मुर्मू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पत्नी संयोगवश बचीं, हुईं घायल
हाईवा के पलटने से पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। हादसे के वक्त बीरबल की पत्नी भी घर के अंदर ही थीं, लेकिन संयोगवश उनकी जान बच गई। उन्हें हल्की चोटें आई हैं। तेज धमाके के बाद गांव के लोग घरों से बाहर निकलकर दौड़े, मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पिता-बेटी की सांसें थम चुकी थीं। गांव में कोहराम मच गया और पूरा इलाका मातम में डूब गया है।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और हादसा कराने वाले वाहन से जुड़े लीडिंग कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और गांव में सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग की।
स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को कुछ समय के लिए जाम कर दिया और साफ चेतावनी दी कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा, वे सड़क से नहीं हटेंगे। मौके पर तनाव की स्थिति बनी रही।
घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
पालोबेड़ा गांव में मातम पसरा हुआ है। बीरबल मुर्मू और उनकी मासूम बेटी के निधन ने पूरे इलाके को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन तेज रफ्तार गिट्टी वाहनों की आवाजाही से खतरा बना रहता है, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
पुलिस और प्रशासन मौके पर
सूचना मिलने पर कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात नियंत्रित करने की कोशिश की। हाइवा को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों को लेकर बातचीत शुरू की है।
सरायकेला में दर्दनाक हादसा: बेकाबू होकर घर पर पलटा हाइवा, बाप-बेटी की मौत; ग्रामीणों का फूटा आक्रोश














