---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

On: November 28, 2025 9:15 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव में शुक्रवार की शाम एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। गांव निवासी जनक शुक्ला के पुत्र लक्ष्मी नारायण शुक्ला (38 वर्ष) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा शाम 3:40 बजे के करीब हुआ।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण शुक्ला अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित खेत की ओर जा रहे थे। खेत जाने के दौरान वे रेलवे लाइन पार कर रहे थे कि तभी नगर ऊंटरी रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर पूरब दिशा की ओर पोल संख्या 42/15 के पास अचानक 18631 अप रांची–चोपन एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक जवान का फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार मृतक आईटीबीपी में कार्यरत थे और इन दिनों छुट्टी पर अपने घर जतपुरा आए हुए थे। परिवार में मां,बाप व पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने श्री बंशीधर नगर थाना को अवगत कराया। इसके बाद थाना के सअनी अनुज सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना का जायजा लिया। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक की लहर है।

इधर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक जवान की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। शव को कब्जे में लेकर गढ़वा भेज दिया गया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना

श्री बंशीधर नगर थाना परिसर में मनाया गया संविधान दिवस, संविधान सर्वोपरि, पालन सभी का कर्तव्य : उपेंद्र कुमार