खलारी (रांची): खलारी थानान्तर्गत भेलवाटांड़ में एक कार और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में होमगार्ड जवान पंकज कुमार सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एक बच्चा भी बुरी तरह से घायल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बुधवार शाम 7.30 बजे का है। मृतकों की पहचान चतरा जिले में तैनात होमगार्ड जवान पंकज कुमार, पंकज की पत्नी गुड़िया देवी और दो बच्चे राजदीप और सलोनी के रूप में हुई है। वहीं एक बेटा दीपराज बुरी तरह से घायल हुआ है। जिसका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है। घायल बेटे की स्थिति भी बेहद खराब है। फिलहाल रिम्स में डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
होमगार्ड के जवान पंकज कुमार एक ही बाइक पर अपने तीन बच्चों और पत्नी को बिठाकर पिपरवार की तरफ लौट रहे थे, इसी दौरान एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पत्नी और बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल पति और दोनों बेटों को तुरंत सीसीएल के बचरा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पति (पंकज कुमार) और एक बेटे की मौत हो गई।