सिल्ली: सिल्ली प्रखंड मुख्यालय परिसर में आगामी 16 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण सह रोजगार मेले का आयोजन किया गया है । प्रतिभागी की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिये। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागीयों को आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं बैंक पास बुक की छाया प्रति एवं पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो लाना अनिवार्य है। इसकी जानकारी दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के प्रखंड परियोजना प्रमुख परिमल कुमार रजक ने दी ।