---Advertisement---

विश्व पर्यावरण दिवस:नोवोको विस्टा जोजोबेड़ा के सौजन्य से आदिवासी कला सांस्कृतिक स्थल सालगाझूड़ी में वृक्षारोपण

On: June 5, 2025 3:09 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नोवोको विस्टा जोजोबेड़ा जमशेदपुर के सौजन्य से

बिरसा मुंडा आदिवासी कल्याण ट्रस्ट सालगाझुड़ी जमशेदपुर के द्वारा आदिवासी कला सांस्कृतिक स्थल सालगाझूड़ी में साल (सखुआ) सागवान आदि छायादार पौधे लगाए गए ।

इस अवसर पर नोवोको विस्टा सीमेंट प्लांट जोजोबेड़ा जमशेदपुर के प्लांट हेड दीपक सरकार, एच आर हेड, राजीव मिश्रा, पर्यावरण हेड, श्रीमती अनुपम कुमारी, जिला परिषद सदस्य सुश्री कुसुम पूर्ति, मुखिया श्रीमती सुनीता नाग, मुखिया श्री प्रभु राम मुंडा, मुखिया रणजीत सिंह, आदि ने अतिथि के रूप में शामिल होकर संयुक्त रूप से पौधारोपण किए।

इस अवसर पर लोगों को विस्तार सीमेंट प्लांट के प्लांट हेड श्री दीपक सरकार ने कहा कि सृष्टि के संचालन के लिए पर्यावरण को बचाए रखना जरूरी है, आइए हम सब पेड़ लगाए और अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं।

जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने कहा कि हमें पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने, भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर, मालायार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । अतिथियों का स्वागत, बिरसा मुंडा आदिवासी कल्याण ट्रस्ट के सदस्य के द्वारा,परंपरागत आदिवासी अंग वस्त्र देकर किया,

कार्यक्रम का संचालन बिरसा मुंडा आदिवासी कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राम सिंह मुंडा कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री राम सिंह मुंडा अभिजीत चटर्जी, प्रकाश सांडील रुद्र मुंडा (पंचायत समिति सदस्य) तुलसी महतो, सौरभ राहुल सिंह रामप्रसाद जायसवाल, समाजसेवी रमाकांत करवा, गौतम सामंता।बबलू करुवा, तुलसी महतो, किशोर महतो किशन मुर्मू जकता सोरेन श्रीमन दास, पीके करवा। शिशिर कोले बंटी मुंडा, त्रिवेणी महतो आदि शामिल हुए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: पारस हॉस्पिटल ने किया करिश्मा, मल्टी-ऑर्गन फेल्योर से जूझ रहे मरीज की बचाई जान

पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के बीच थे संबंध : बाबूलाल मरांडी

एमजीएम अस्पताल का सी आर्म मशीन खराब,ऑपरेशन के इंतजार में तड़प रहे हैं मरीज,DC करें हस्तक्षेप: विकास सिंह

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न,जमशेदपुर के योग शिक्षकों को स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

रांची: राज्यस्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी

अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता रद्द, दिल्ली ब्लास्ट के बाद AIU का बड़ा एक्शन