मझिआंव (गढ़वा): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में प्रायः सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में शान से ध्वजारोहण किया गया। इधर मंझिआंव प्रखंड कार्यालय में प्रमुख आरती दुबे, बरडीहा थाना में थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव,

नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, थाना में प्रभारी आकाश कुमार, रेफरल अस्पताल में प्रभारी डॉ गोबिंद प्रसाद सेठ, पशु चिकित्सालय में डॉ दिनेश कुमार यादव, सेंट्रल बैंक में शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार पांडेय, स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक शशांक कुमार, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक उमाशंकर चौधरी, सिबेसर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज में आरसी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी, प्रोजेक्ट राधाकृष्ण बालिका, उच्च विद्यालय में प्राचार्य नीरज प्रसाद, उच्च विद्यालय खरसोता में प्राचार्य अम्बिका राम, उच्च विद्यालय मोरबे में प्राचार्य जितेंद्र कुमार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मझिआंव में प्राचार्य सुधा कुमारी, मुखदेव+2उच्च विद्यालय में प्राचार्य समिता कुमारी, टड़हे पंचायत भवन पर मुखिया इन्दु सिंह, पुरहे पंचायत भवन पर मुखिया शम्भू पासवान, सोनपुरवा पंचायत भवन पर मुखिया अख्तर खान, रामपुर पंचायत भवन पर मुखिया कुमारी छाया, करमडीह पंचायत भवन पर मुखिया मोसर्रत जहां, खरसोता पंचायत भवन पर मुखिया रीता देवी, मोरबे पंचायत भवन पर मुखिया निर्मला सिंह द्वारा परंपरागत तरीके से ध्वजारोहण किया गया।
