आरा: तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की लूट, मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

On: March 10, 2025 3:03 PM

---Advertisement---
आरा: बिहार के आरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आरा के तनिष्क ज्वेलरी के शो रूम में सोमवार की सुबह लूट की बड़ी घटना हुई है। तनिष्क के शोरूम में सुबह सवा 10 बजे के करीब लगभग 25 करोड़ के गहने की लूट हुई है। 6 से 8 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। हैरानी की बात ये कि घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर थाना बना है, लेकिन पुलिस को इतनी बड़ी लूट की भनक तक नहीं लगी।
बदमाशों ने शोरूम में मौजूद लोगों और सेल्समैन को बंदूक की नोक पर धमकाया और उन्हें एक कोने में ले जाकर खड़ा किया। इसके अलावा, बदमाशों ने शोरूम के सुरक्षाकर्मी से उनके हथियार छीन लिए और उन्हें घुटनों के बल बैठा दिया। शोरूम को मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बदमाशों ने सुरक्षकर्मियों पर बंदूक तान चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही मिनटों में वहां रखे सोने-चांदी के गहने लूटकर भाग गए। यहां तक की सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी ये बदमाश अपने साथ ले गए।
पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने घायल आरोपियों के पास से कुछ गहने बरामद कर लिए हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के लिए शोरूम को सील कर दिया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है।