मुरी:- हिंडालको इंडस्ट्रीज के सी एस आर विभाग के द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेत्र शिविर का अंतिम दिन सामुदायिक भवन कोकोरोना में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुरी अल्युमिनियम वर्कर यूनियन के अध्यक्ष सुरेश महतो ने किया। शिविर में शंकर नेत्रालय के अनुभवी एवं लोकप्रिय नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा लगभग 300 ग्रामीणों के आंखों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई। शिविर समापन के मौके पर हिंडाल्को के एचआर हेड अरुण राय ने कहा की कंपनी के द्वारा जल कल्याण हेतु भविष्य में और भी योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया जाएगा ताकि आसपास के ग्रामीण लाभान्वित हो सके। मौके पर हिंडाल्को के सीएसआर हेड अनिल सिंह तथा संस्थान के कर्मचारी कुमार अभिषेक, राजेश महतो, संदीप कुमार महतो, भरत सिंह तथा सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
दो दिवसीय नेत्र जाँच शिविर का हुआ समापन









