---Advertisement---

घर से दो गैस सिलेंडर की चोरी,साकची पुलिस ने कहा दर्ज होगा गुमशुदगी का सन्हा!

On: August 11, 2024 4:59 PM
---Advertisement---

भाजपाई विकास की पहल से दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा

जमशेदपुर: साकची थाना अंतर्गत बाराद्वारी स्तिथ टाटा स्टील के दो क्वार्टर में 8 अगस्त को कुल तीन गैस सिलेंडर की चोरी हो गई । चोरी की घटना से सहमे हुए टी आर एफ कंपनी के में कार्यरत संजीत सिंह थाने में मुकदमा दर्ज नहीं होने पर भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी देते हुए बताया की 8 जुलाई को प्रातः 3:00 बजे कुछ हल्की आवाज आने पर उनकी नींद खुल गई और वें बिस्तर से उठकर पीछे आंगन की ओर गए तो देखा रसोई घर में रख दो भरा हुआ गैस सिलेंडर गायब है सिलेंडर गायब होने की सूचना उन्होंने दूरभाष पर पड़ोस में रहने वाले संजय सिंह को दिया संजीत सिंह का फोन में बात सुनकर संजय सिंह अपने रसोई घर में जाकर अपने सिलेंडर को देखा तो उनका भी सिलेंडर मौके से गायब था संजीत सिंह और संजय सिंह 9 अगस्त को साकची थाना में जाकर मामले की जानकारी दिया मौके में मौजूद थाना के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा तो किया लेकिन साथ में कहा कि चोरी का नहीं गुमशुदी का मामला दर्ज होगा । बिना लिखित शिकायत किए संजय सिंह और संजीत सिंह अपने घर वापस लौट आएं और मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता संजीत सिंह और संजय सिंह के साथ साकची थाना में जाकर मौके में मौजूद अधिकारियों को कहां की जब सिलेंडर की चोरी हुई है तो मुकदमा भी चोरी का ही दर्ज होगा चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं होने पर चोरों का मनोबल बढ़ जाएगा और इससे अपराध का ग्राफ और बढ़ जाएगा विकास सिंह के दबाव बनाने पर गैस सिलेंडर चोरी का मामला साकची थाना में दर्ज हुआ ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now