---Advertisement---

सिस‌ई: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत

On: December 23, 2024 4:10 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिस‌ई (गुमला): सिस‌ई बस्ती गांव निवासी नजमुल अंसारी के दो वर्षीय पुत्र अनस अंसारी की ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार  ट्रेक्टर में अवैध रूप से बालु लोड था। ट्रैक्टर को मालिक व चालक सब्बु उर्फ़ अंजर अंसारी काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। मृतक बच्चा घर के समीप ही खेल रहा था वहीं ट्रैक्टर का चक्का बच्चा के उपर चढ़ गया और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन फानन में राँची लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया। बच्चे की मृत्यु के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बीते रविवार शाम सात बजे सिस‌ई मेन रोड को जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे थे। जाम लगभग तीन घंटे तक रहा। जाम के कारण आवागमण बाधित रहा। वहीं जाम स्थल पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने के प्रयास किये। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाया गया। ट्रैक्टर मालिक व चालक सब्बू उर्फ अंजर अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now