सिल्ली:- सिल्ली थाना अंतर्गत बंता हजाम निवासी रधु कोइरी उम्र 41 वर्ष दूसरा युवक मनीराम महतो 55 वर्ष टुटकी निवासी दोनों युवक मोटरसाइकिल से बंता जा रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही होंडा सिटी कार नंबर जेएच 5 डी एफ 2042 गाड़ी ने सीधी टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मानिक महतो एवं रघु कोइरी दोनों युवक अपने मोटरसाइकिल से सिल्ली से घर जा रहे थे टाटा रोड से आ रही होंडा सिटी कर ने झावरी के समीप मोटरसाइकिल सवार को सीधी टक्कर मारी जिससे दोनों युवक घायल हो गए इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सिल्ली थाना को दिया गया सूचना मिलते ही सिल्ली थाना के एसआई राजीव रंजन ने अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिल्ली सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।