बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के तत्वाधान में हजारों कांवरियां बोलबम शंख गर्जना के साथ सुल्तानगंज रवाना

ख़बर को शेयर करें।

हर जन्म मुझे ऐसी सेवा करने का सौभाग्य दें बाबा बैद्यनाथ .. विकास सिंह

जमकर हुई आतिशबाजी बोल बम के नारों से गूंजा पूरा मानगो

जमशेदपुर::बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा का जत्था 1000 कांवरियों के साथ मानगो के हीरा होटल के समीप दुर्गा पूजा मैदान से सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गया । सर्वप्रथम कांवर यात्रा में पहली बार शामिल हो रहे सोनारी और कदमा के कांवरिया प्रातः 11:00 कदमा के तरुण संघ में एकत्रित होकर गाजे-बाजे के साथ कदमा रंकनी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर मानगों के लिए प्रस्थान किए । मानगो के हीरा होटल के समीप दुर्गा पूजा मैदान में पीली टोपी और पीली गंजी में मौजूद कांवरियों का उत्साह देखने को बन रहा था ।

कार्यक्रम की शुरुआत पुरोहितों के द्वारा शंख बजाकर एवं यात्रा मंगलमय हेतु मंत्रोच्चारण कर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ से एक ही विनती है कि प्रत्येक जन्म में ऐसे ही सेवा करने का सौभाग्य मिले बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से 2017 में 151 लोगों के साथ यात्रा की शुरुआत की गई थी वैसे जरूरतमंद लोग जो सावन के पावन माह में बाबा बैद्यनाथ को सुल्तानगंज से जल भरकर अर्पण करना चाहते हैं लेकिन किसी भी कारण से वह नहीं जा पाते हैं ऐसे लोगों को चयनित कर पूरी सुविधा निशुल्क देकर कांवर यात्रा में ले जाने का कार्य किया जा रहा है । 2018 में 351 लोग सुल्तानगंज संघ के द्वारा ले जाए गए थे 2019 में 501 लोगों का जत्था सुल्तानगंज जमशेदपुर से गया था कोविड-19 के कारण 2 वर्ष यात्रा पूरी तरह बंद थी कोविड-19 के बाद 2022 में 700 शिवभक्तों को कांवर यात्रा में ले जाने का कार्य किया गया था इस बार पहली बार सोनारी और कदमा के भी शिव भक्तों को यात्रा में शामिल कर कुल 1000 लोगों को ले जाने का कार्य किया जा रहा है । विकास सिंह ने बताया सावन माह की दूसरी सोमवारी के दिन हम सभी कांवरिया सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर बाबा नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे । रात्रि का पहला पड़ाव असरगंज के शिकारी धर्मशाला में होगा जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन संघ के द्वारा किया जाएगा । दूसरे दिन दोपहर का पड़ाव कुमारसार नदी के पूर्व मुखिया जी के मठ में होगा , रात्रि का पड़ाव जिलेबिया पहाड़ के ऊपर अन्नपूर्णा धर्मशाला में रखा गया है । तीसरे दिन दोपहर के समय का पड़ाव सुईया पहाड़ के ऊपर कमरथुवा धर्मशाला में और रात्रि का पड़ाव अबरखिया के बंका जी धर्मशाला में होगा । चौथे दिन शिवभक्त इनारावरण के भूतनाथ धर्मशाला में विश्राम कर बाबा नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे बाबा नगरी पहुंचने के बाद बाबा को जल अर्पण करने के बाद मारवाड़ी कांवर संघ में विश्राम करने की व्यवस्था की गई है सभी कांवरिया जब जल अर्पण कर लेंगे उसके बाद बस के माध्यम से बाबा बासुकीनाथ धाम जाकर पूजा अर्चना कर जमशेदपुर वापस लौटेंगे

। पूरे सप्ताह चलने वाले इस कांवर यात्रा में जमशेदपुर से ही सारी सुविधा ले जाने का कार्य बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा किया गया है, जत्थे के प्रत्येक पड़ाव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें जमशेदपुर खड़गपुर एवं आसनसोल के कलाकार झांकी और भजन प्रस्तुत करेंगे । पूरे यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल लोगों के स्वास्थ्य तो दवाइयां एवं डॉक्टर की व्यवस्था की गई है जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो , रास्ते में लोगों को विश्राम करने में असुविधा ना हो इसके लिए जमशेदपुर से ही बड़ा जनरेटर सुल्तानगंज भेज दिया गया है। सभी कांवरियों को पहचान पत्र एवं टोपी और पीली गंजी उपलब्ध कराए गए हैं जिससे उनका बिछड़ाव जत्थे से ना हो पाए । आज के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शामिल शिवभक्त ढोल नगाड़ों एवं शिव धुन के बीच झूमते गाते डिमना रोड होते हुए बस एवं छोटी गाड़ी के माध्यम से सुल्तानगंज रवाना हुए जमकर आतिशबाजी की गई और बोल बम के नारों से पूरा मानगो गूंज उठा । यात्रा की शुरुआत सोनारी भूतनाथ मंदिर से शुरू हुई सोनारी भूतनाथ मंदिर में सोनारी भक्त प्रसाद ग्रहण कर बाबा भूत नाथ की पुजा अर्चना कर मानगो प्रस्थान किया , कदमा के शिव भक्त तरुण संघ में एकत्रित होकर प्रसाद ग्रहण कर पैदल गाजे-बाजे और ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में बोल बम के नारों के साथ रंकनी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर मानगो प्रस्थान किया । मानगों के हीरा होटल के सामने स्थित दुर्गा पूजा मैदान में हजारों की संख्या में एकत्रित होकर शिव भक्तों ने भजन एवं झांकी का भरपूर आनंद लेते हुए शिव भजन पर जमकर झूमते हुए बोल बम के नारे लगाए । दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संचालन कर रहे बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने सभी यात्रा में शामिल हो रहे कांवरियों का साधुवाद और धन्यवाद देते हुए कहा कि जो लोग भी मेरे साथ मेरे ऊपर विश्वास करके कांवर यात्रा में जा रहे हैं उनका आभार प्रकट करता हूं एवं आजीवन ऋणी रहने का वादा करता हूं विकास सिंह ने मौजूद लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 500 किलोमीटर जाना फिर आना और पूरे सात दिन साथ रहने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने का वादा किया । हीरा होटल मैदान से हजार शिव भक्तों का सैलाब पैदल मानगो गोलचक्कर होते हुए चेकपोस्ट पहुंचा जहां बस में सवार होकर सभी कांवरिया सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गए । कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी उलीडीह मंडल, स्वर्गीय अवधेश सिंह अखाड़ा के लाइसेंसी पप्पू सिंह एवं युवा नेता अश्वनी सिंह के द्वारा कांवरियों के लिए सहायता शिविर लगाया गया था जहां लोगों के बीच ठंडा पेयजल, फ्रूटी ,जलजीरा, गुलकान डी, बिस्किट, चाय एवं दवाइयों का वितरण किया गया

। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह,ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, पोटका की पूर्व विधायिका मेनका सरदार घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, सेवानिवृत्त डीआईजी राजीव रंजन सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह,राजकुमार श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, कल्याणी शरण, शिव शंकर सिंह, निर्भय सिंह,चितरंजन वर्मा, नीरू सिंह, कुलवंत सिंह बंटी ए पी सिंह अशोक चौहान विमल बैठा प्रोफेसर यूपी सिंह ,नीरू सिंह ,अमरिंदर पासवान ,राजेश साहू ,सूरज नारायण ,प्रशांत पोद्दार, मनोज सिंह, प्रोफेसर राजीव कुमार, अभिमन्यु प्रताप सिंह ,अमरजीत सिंह राजा, रामविलास शर्मा, चंदन सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, जोगेश्वर ठाकुर, राजेंद्र राम, गिरीश सिंह, शिव अग्रहरी, कैलाश बिरुआ, समेश्वर मुर्मु, अजय लोहार, संदीप शर्मा ,राकेश लोधी, विजय सोए, दीपक सुंडी, जीतू गुप्ता, राकेश चौबे ,चंदन चौबे, मनोज शर्मा, राहुल यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।

Video thumbnail
कैबिनेट के मंत्री सभी जिलों में घुम-घुमकर विकास और जनकल्याणकारी कार्य की करेंगे समीक्षा - CM हेमंत
04:43
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस कि कार्रवाई : कंटेनर के अंदर खुफिया तहखाना और 50 लाख की शराब की बड़ी खेप बरामद, 3 गए जेल
02:37
Video thumbnail
मंत्री नहीं बनाए जाने पर सुनिए क्या कह रहे विधायक अनंत प्रताप देव..? #jharkhandnews
00:58
Video thumbnail
राज्यपाल ने स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई #jharkhandnews
01:49
Video thumbnail
सिरमटोली फ्लाइओवर का औचक निरीक्षण; रांची को जल्द मिलेगा एक और फ्लाइओवर : सीएम हेमंत
01:34
Video thumbnail
GARHWA : संवेदकों से वसूली का प्रयास कर रहे विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी - झामुमो
03:11
Video thumbnail
ब्रेकिंग : श्री बंशीधर नगर में कुख्यात अपराधी सत्या पासवान की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
01:22
Video thumbnail
विधायक बनने के बाद केतार पहुंचे अनंत,पूर्व विधायक भानु पर साधा निशाना; बोले - लगेगा पावर प्लांट
06:18
Video thumbnail
चुनाव हारने के बाद भी गुस्से में भानू! कहा- अगले 5 साल के बाद इरफान अंसारी के घर पर चलेगा बुलडोजर
02:19
Video thumbnail
टाटा रेल एसी वर्कर्स यूनियन का रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं और आयोजकों ने कहा
03:46
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles