भास्कर उपाध्याय
हजारीबाग:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह उपायुक्त हजारीबाग, नैन्सी सहाय के द्वारा जिले में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत् निष्पादित प्रपत्रों-6, 7 एवं 8 का सुपरचेकिंग किया गया। इस क्रम में उपायुक्त द्वारा 25-हजारीबाग विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-190-राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, नूरा, पूर्वी भाग में पहुँचकर संबंधित बीएलओ से प्रपत्र-7 के माध्यम से विलोपन हेतु प्राप्त आवेदन के संबंध में जानकारी ली एवं नियम संगत सावधानीपूर्वक नाम विलोपन की कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया।
