रांची: राजधानी रांची में प्लेसमेंट एजेंसियों की जगह होमगार्ड के जवान शराब दुकानों का संचालन करेंगे। इसे लेकर रांची डीसी ने गृह रक्षा वाहिनी रांची के जिला समादेष्टा को एक पत्र लिखा है। जानकारी के उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि रांची जिले में कुल 166 खुदरा शराब दुकानें हैं। इनमें 76 विदेशी शराब दुकानें, 41 देशी शराब दुकानें और 49 कंपोजिट शराब दुकानें संचालित है। इनमें 76 विदेशी शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान तीन होमगार्ड जवानों के हिसाब से कुल 228 जवानों की जरूरत है। इसी तरह 41 देशी शराब दुकानों के लिए लिए प्रति दुकान एक यानी कुल 41 जवान व कंपोजिट शराब दुकान के लिए प्रति दुकान दो यानी कुल 98 जवानों की जरूरत है। तीनों श्रेणियों की दुकानों के लिए कुल 367 गृह रक्षकों की तैनाती प्रस्तावित हैं।
शराब दुकानों की बंदोबस्ती और संचालन नियमावली को लागू करने में दो महीने लग सकते हैं। गड़बड़ी को देखते हुए प्लेसमेंट एजेंसियों की कार्यावधि को विस्तार कर उनके माध्यम से दुकानों का संचालन सही प्रतीत नहीं हो रहा है। अब होमगार्ड के जवान रांची में शराब दुकानों का संचालन करेंगे।