उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया। हादसे में करीब 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं हादसे में सात यात्री घायल बताया जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं।