---Advertisement---

दिग्गज एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन, 57 की उम्र में ली आखिरी सांस

On: October 14, 2024 6:16 PM
---Advertisement---

Actor Atul Parchure Death: दिग्गज मराठी एक्टर-कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन हो गया है। उन्होंने 57 की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी मृत्यु की खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अतुल परचुरे मराठी के साथ हिंदी सिनेमा का भी जाना माना चेहरा थे। अतुल ने कई मराठी और हिंदी फिल्मों और टीवी शो में काम किया था। अतुल कपिल शर्मा के शो पर भी काम कर चुके थे। फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करने वाले अतुल परचुरे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। हालांकि कैंसर की जंग वो एक बार जीत चुके थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिर से वो कैंसर की जद में आ चुके थे।

अतुल परचुरे ने पिछले साल अपने लीवर कैंसर से जूझने की बात कही थी और जुलाई 2023 में उन्होंने दावा किया था कि उनकी बीमारी का गलत इलाज किया गया, जिसके कारण उनकी हालत इस हद तक खराब हो गई कि वह ठीक से चल या बोल भी नहीं सकते थे। अतुल परचुरे ने यह भी बताया कि अपनी बिगड़ती सेहत के कारण उन्हें काम और अन्य पेशेवर अवसर भी गंवाने पड़े, और अपनी स्थिति और उपचार के कारण उन्हें कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनने का प्रस्ताव भी ठुकराना पड़ा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now