नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार (22 मई) को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ईरान जाएंगे। इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सोमवार को मौत हो गई थी। गुरुवार को रईसी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के पार्थिव शरीर को गुरुवार को पूर्वोत्तर शहर मशहद में दफनाया जाएगा।
Vice President Dhankhar to travel to Tehran for Iranian President Raisi's funeral
रविवार शाम पहाड़ी क्षेत्र में खराब मौसम की वजह से राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति के साथ ही विदेश मंत्री समेत नौ लोगों का निधन हो गया था।